बेमेतरा। बेमेतरा जिला के युवा नेता अमित सिन्हा को प्रदेश युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं तथा सम्हर्थकों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़े :- रायपुर की धरती से उठा संदेश, विवेकानंद के सपनों का भारत गढ़ें युवा
भाजपा के युवाओं, किसानो एवं जनताओ के मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाले अमित सिन्हा को युवा मोर्चा में अहम ज़िम्मेदारी दी गई है । इनकी इस नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं तथा युवाओं में हर्ष व्याप्त है।



