Online betting in Raipur : फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम्स पर प्रतिबंध के बाद राजधानी में एक बार फिर ऑनलाइन सट्टेबाज (Online betting in Raipur) सक्रिय हो गए हैं। आईपीएल सीजन से पहले रायपुर को सट्टा नेटवर्क का हब बनाने की तैयारी कर रहे एक संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गंज थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत चार ऑनलाइन बुकी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि आरोपी पैनल आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के लिए युवाओं को जोड़ने और ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम कोरी (मास्टरमाइंड), रितेश गोविंदानी, अकरम सहित चार बुकी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए हैं। कुल मिलाकर 75 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ‘ऑल पावर’ और ‘क्लासिक गेमिंग’ एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। जांच में कई म्यूल अकाउंट भी सामने आए हैं। पुख्ता सूत्रों के मुताबिक रितेश गोविंदानी पिछले पांच वर्षों से ऑनलाइन सट्टा और खाईवाल का अवैध कारोबार कर रहा था, जिसका मुख्य पार्टनर विकास अग्रवाल बताया जा रहा है।
गिरोह की 17 ब्रांच महाराष्ट्र के कल्याण, पुणे सहित अन्य शहरों में संचालित हो रही थीं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य सटोरियों की तलाश में जुटी है। (Online betting in Raipur)



