रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फाफाडीह शराब भट्टी के पास एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़े :- कोर्ट तक पहुंचा कथित लव जिहाद मामला, युवती की असहमति पर मचा हड़कंप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमर लोहार (29) के रूप में हुई है। बीती रात गश्ती दल को फाफाडीह शराब भट्टी के पास एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के गाल, पेट और हाथ पर चाकू से वार के निशान हैं, जिससे उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही देवेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।



