अंबिकापुर। बीते बुधवार को अंबिकापुर न्यायालय परिसर में एक युवती से जुड़े कथित लव जिहाद के मामले में स्थिति उस समय स्पष्ट हुई, जब युवती ने युवक से विवाह करने से साफ इनकार कर दिया। झारखंड निवासी एक युवक युवती से शादी के उद्देश्य से अंबिकापुर पहुंचा था, लेकिन युवती की असहमति के बाद मामला प्रशासन तक पहुंच गया।
यह भी पढ़े :- जब अदालतें सुरक्षित नहीं, तो कानून-व्यवस्था का दावा कैसे?” – मनरेगा पर भी केंद्र पर बरसे पायलट
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक झारखंड के महुआडांड क्षेत्र का निवासी है। उसका जीजा लुंड्रा विकासखंड के उसी गांव में रहता है, जहां युवती निवास करती है। जीजा के घर आने-जाने के दौरान युवक और युवती का परिचय हुआ था। युवक कथित तौर पर युवती को विवाह के लिए अंबिकापुर लेकर आया, जहां न्यायालय परिसर में कुछ अधिवक्ताओं की नजर इस पर पड़ी। इसकी सूचना शहर के अन्य युवाओं को दी गई, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई।
इस दौरान युवती ने एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की और स्पष्ट किया कि उस पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाया जाए। युवती का कहना है कि उसे बहला-फुसलाकर शादी के लिए तैयार करने की कोशिश की जा रही थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रोककर पूछताछ की। युवती की इच्छा के अनुसार उसे उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।



