दंतेवाड़ा। बचेली थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर मामला सामने आने के बाद नया मोड़ आ गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब आरोपी के पिता पर पीड़ित परिवार को घर जाकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़े :- सहगांव प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी पर फूटा पालकों का गुस्सा, स्कूल में ताला जड़कर अनिश्चितकालीन धरना
पीड़ित परिजनों का कहना है कि करीब 6 दिन पहले उन्होंने युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास की लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही थी, तभी आरोपी के पिता ने नशे की हालत में उनके घर पहुंचकर गाली-गलौच और धमकियां दीं।
इसके बाद रविवार देर रात पीड़ित परिवार और परिजन बड़ी संख्या में बचेली थाने पहुंचे और आरोपी के पिता के खिलाफ गाली-गलौच तथा धमकी देने की अलग से शिकायत दर्ज कराई।
एएसपी बर्मन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला थाने में पहले ही दर्ज किया गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच आरोपी के पिता ने नशे में पीड़ित पक्ष को गाली-गलौच और धमकी दी, जिसकी शिकायत पर रविवार रात अलग से मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी युवक और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। मामलों की आगे की जांच जारी है।



