दुर्ग। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को दुर्ग पहुंचे, जहां उन्होंने दिव्य हनुमंत कथा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंच पर उनकी मुलाकात कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से हुई और उन्होंने बालाजी भगवान की आरती में भाग लिया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने शास्त्री के प्रति खुले समर्थन में बयान दिया, जिसे राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
“चर्चाओं में स्पष्टता जरूरी” – डिप्टी CM
विजय शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से शास्त्री के चरणों में नमन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके आगमन को लेकर जो सवाल और विवाद फैलाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं।
यह भी पढ़े :- सरकार की दुर्भावना से धान खरीदी बाधित, किसान आत्महत्या करने हो रहे हैं मजबूर – दीपक बैज
“मैं अनेक यात्राओं में महाराज जी के साथ रहा हूं। समाज में ऊंच-नीच मिटाने के उनके प्रयासों को करीब से देखा है।”
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रचार में उनका समर्पण अटल है, चाहे यात्राओं में पैरों में छाले क्यों न पड़ जाएं।
चार्टर्ड प्लेन विवाद पर सफाई
चार्टर्ड प्लेन के इस्तेमाल को लेकर उठे सवालों पर विजय शर्मा ने तीखा जवाब दिया-
“जिन पर करोड़ों लोगों की श्रद्धा है, वे अगर छत्तीसगढ़ आएंगे तो सरकार और जनता कंधों और पलकों पर बैठाकर लाएगी। बेवजह उटपटांग बातें फैलाई जा रही हैं।”
नक्सल मुद्दे पर 3 महीने में समाधान का दावा
मंच से जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा —
- नक्सल उन्मूलन के लिए सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है
- तीन महीनों के भीतर नक्सल समस्या समाप्त करने का लक्ष्य
- इस अभियान में धीरेंद्र शास्त्री का मार्गदर्शन मिलने की बात भी कही
“ऐसे संतों का आगमन समाज का मनोबल बढ़ाता है”
विजय शर्मा ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का आगमन
➡ समाज में सकारात्मकता
➡ सांस्कृतिक चेतना
को मजबूत करता है।



