रायपुर। ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम के सिलसिले में रायपुर पहुंचे प्रख्यात कवि और विचारक कुमार विश्वास ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे कथित अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद और चिंताजनक बताते हुए कहा कि इस विषय पर भारत सरकार को कठोरता से संज्ञान लेना चाहिए।
कुमार विश्वास ने कहा-
“बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस पर भारत सरकार को सख्त और स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही होगी और उचित निर्णय लेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत केवल एक देश नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और मानव मूल्यों का प्रतिनिधि है, इसलिए पीड़ित हिंदुओं की पीड़ा को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी और श्रोता मौजूद रहे। ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम को लेकर शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।



