रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पैसेंजर ट्रेन के सामान्य कोच के अंदर युवक की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली। सूचना पर मौके पर GRP, RPF और FSL की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर मिली संदिग्ध लाश
मिली जानकारी के अनुसार, टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची ही थी कि कोच में चढ़ रहे यात्रियों ने जनरल डिब्बे में एक युवक को फंदे पर लटका देखा। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और तत्काल रेलवे पुलिस को सूचना दी गई।
हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी
मृत युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रही है।
हत्या की आशंका?
या आत्महत्या?
- इस बिंदु पर GRP और FSL टीम हर पहलू से जांच कर रही है।
- पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा
मामला GRP थाना क्षेत्र का है। रात में ही टीम ने घटनास्थल को सुरक्षित कर साक्ष्य एकत्रित किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।



