कोरबा। चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन के नाम पर अवैध राशि मांगने के गंभीर आरोप में कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिला विशेष शाखा (DSB) में पदस्थ प्रधान आरक्षक सूर्यकांत द्विवेदी को निलंबित कर दिया है। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े :- दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पटना तक हलचल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 20 दिसंबर को दीपक साहू (21 वर्ष), निवासी ढोढ़ीपारा रामपुर, कोरबा ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह NTPC में हाइड्रा ड्राइवर के पद पर कार्यरत है और गेट पास नवीनीकरण के लिए उसे चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन की आवश्यकता थी।
शिकायत के अनुसार, इसी प्रक्रिया के दौरान DSB कार्यालय में मौजूद एक व्यक्ति ने चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन देने के बदले 1000 रुपये की मांग की।
जांच में आरोप सही पाए गए
शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच उप निरीक्षक प्रमोद चंद्राकर को सौंपी गई। जांच के दौरान शिकायतकर्ता के बयान सही पाए गए तथा शिनाख्ती पंचनामा भी कराया गया।
जांच प्रक्रिया में गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता ने DSB शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक सूर्यकांत द्विवेदी की पहचान की, जिस पर अवैध रकम मांगने का आरोप है। गवाहों में प्रीतम कुमार पेंद्रो, दीपक तिवारी, नगर सैनिक संतोष सोनवानी सहित अन्य शामिल रहे।
SP ने लिया सख्त एक्शन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 20 दिसंबर को प्रधान आरक्षक सूर्यकांत द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। साथ ही प्रकरण की विस्तृत जांच कर पांच दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।



