Virat Kohli Century: भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 85वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने मुश्किल हालातों के बावजूद 93 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया और टीम इंडिया को चुनौतीपूर्ण 338 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मजबूत स्थिति दिलाई।
यह भी पढ़े :- भूपेश सरकार में कदम-कदम पर महिलाओं का आत्मसम्मान रौंदा गया – डॉ. किरण बघेल
टीम इंडिया के लिए मैच की शुरुआत मुश्किल रही, क्योंकि रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद टीम का स्कोर केवल 28 रन था। इसके बावजूद कोहली दूसरे एंड पर मजबूती से खड़े रहे और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 88 रन की अहम साझेदारी निभाई। इस दौरान कोहली ने शतक पूरा किया, जबकि नीतीश ने अर्धशतक जड़ा।
इस शतक के साथ ही कोहली वनडे क्रिकेट में 54वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 85वां शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में पिछली चार पारियों में कोहली अर्धशतक भी नहीं बना पाए थे और कुल 99 रन ही उनके खाते में आए थे। मगर इस बार उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। (Virat Kohli Century)
कोहली की इस पारी ने टीम इंडिया को संकट की स्थिति से बाहर निकाला और दर्शकों के लिए भी एक यादगार क्षण बना। क्रिकेट प्रेमियों ने स्टेडियम में उनकी पारी का जमकर उत्सव मनाया। (Virat Kohli Century)



