पखांजुर। नाबालिग बालिका के अपहरण और जबरन सिंदूर भरने के गंभीर मामले में बांदे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े :- नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी ऑपरेशन, 2 नक्सली ढेर
जानकारी के अनुसार आरोपी मोटरसाइकिल से नाबालिग बालिका को भानुप्रतापपुर ले गया। रास्ते में दुर्दूकोंदल मंदिर में विवाह का झांसा देकर बालिका की मांग में जबरन सिंदूर भरने का आरोप है। इसके बाद आरोपी बालिका को ट्रेन से पहले दुर्ग और फिर दिल्ली ले गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बांदे में अपराध क्रमांक 04/26 अंतर्गत धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी कैलाश मंडल, पिता निरंजन मंडल, उम्र 20 वर्ष, निवासी पी.व्ही. 88 को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया है।
यह मामला थाना बांदे क्षेत्र का है।



