रायपुर। राजधानी में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर एक कारोबारी के साथ 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। कारोबारी विकास गोयल ने उरला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 55 एकड़ जमीन को 23 करोड़ रुपये में खरीदने का सौदा किया था। एडवांस के तौर पर उन्होंने आधी रकम 11.50 करोड़ रुपये कंपनी के डायरेक्टरों को दे दी, लेकिन रजिस्ट्री से पहले पता चला कि जमीन बैंक में बंधक है और कंपनी पर करोड़ों का कर्ज बकाया है।
यह भी पढ़े :- नाबालिग बालिका के अपहरण व जबरन सिंदूर भरने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
कारोबारी विकास गोयल (संभव ट्यूब प्रा. लि. के मालिक) ने पुलिस को बताया कि उनका कार्यालय अनुपम गार्डन के पास है। वर्ष 2023 में हाइटेक एब्रेसिव्स प्रा. लि. कंपनी के डायरेक्टरों से जमीन का सौदा हुआ था। कंपनी में नारायण प्रसाद टेकरीवाल, लक्ष्मीचंद गुरवानी, पंकज टेकरीवाल, विनोद बाजोरिया, राघवेंद्र चंद सिन्हा, सेजल राठौर, शकुंतला देवी, रोहित घृतलहरे, निशा अग्रवाल, नीना जैन, नीता मस्कारा, प्रीतम टेकरीवाल सहित अन्य लोग डायरेक्टर हैं।
कंपनी की उरला में 55 एकड़ से अधिक जमीन है, जहां पहले फैक्ट्री चल रही थी, जो बाद में बंद हो गई। इसी जमीन को 23 करोड़ में बेचने का सौदा हुआ। विकास गोयल ने कंपनी के डायरेक्टरों को 11.50 करोड़ रुपये एडवांस दिए। रजिस्ट्री से पहले जानकारी मिली कि जमीन बैंक में गिरवी है और कंपनी पर भारी कर्ज है। सौदा रद्द करने पर रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने टालमटोल और गुमराह करना शुरू कर दिया।
इसके बाद विकास गोयल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में 70 वर्षीय नारायण प्रसाद टेकरीवाल और उनके बेटों पंकज टेकरीवाल एवं प्रीतम टेकरीवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 338, 336(3) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।



