Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज शनिवार सुबह से भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक 2 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। मौके से AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़े :- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, सरगुजा सबसे ठंडा, शीतलहर का अलर्ट
सूत्रों के मुताबिक, इलाके में कुख्यात नक्सली लीडर पापाराव के साथ बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
बताया गया है कि डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों की एक बड़ी टुकड़ी से हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई।
मुठभेड़ (Bijapur Naxal Encounter) स्थल को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है। मारे गए नक्सलियों के शवों की बरामदगी और अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
बीजापुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि ऑपरेशन (Bijapur Naxal Encounter)अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ स्थल, ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारियां साझा नहीं की जा सकतीं, ताकि जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।



