बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ चल रही है। अब तक दो नक्सली मारे जा चुके हैं। मारे गए दोनों नक्सलियों में से एक की पहचान नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डिवीजनल कमांडर (डीवीसीएम) एवं कुख्यात नक्सली दिलीप बेड़जा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़े :- उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में ओडिशा से भटकी हथिनी की मौत, 7 दिनों तक चला इलाज लेकिन बच नहीं सकी
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डिवीजनल कमांडर दिलीप बेड़जा एवं अन्य सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।
सर्च अभियान के दौरान 17 जनवरी की सुबह से संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है। मुठभेड़ स्थल से अब तक दो पुरुष नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। दोनों के पास से एके-47 जैसे ग्रेडेड स्वचालित हथियार भी जब्त किए गए हैं।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अन्य चुनौतियों के बावजूद डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ के जवान पूरे साहस और प्रतिबद्धता के साथ सशस्त्र नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक अभियान जारी रखे हुए हैं। मृत नक्सलियों की प्रारंभिक पहचान और विवरण से संकेत मिलता है कि एक नक्सली नेशनल पार्क एरिया कमेटी का कुख्यात डीवीसीएम दिलीप बेड़जा हो सकता है। दूसरे माओवादी कैडर की पहचान अभी शेष है।
मुठभेड़ की ताजा जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेरकर सर्च अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों के अन्य साथियों की तलाश में जवान लगे हुए हैं।



