सरगुजा : जिले के लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लब्जी जामा में Surguja Fake Ration Card Scam का गंभीर मामला सामने आया है। यहां फर्जी राशन कार्ड के जरिए हर महीने लाखों रुपये के राशन का घोटाला किया जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि यह खेल पिछले एक साल से अधिक समय से चल रहा था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
जांच हुई, लेकिन रिपोर्ट में गायब रहा घोटाला
करीब 20 दिन पहले फूड इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार जांच के लिए गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उन्हें 25 से अधिक फर्जी राशन कार्डों की सूची भी सौंपी थी। इसके बावजूद जांच रिपोर्ट में फर्जी राशन कार्ड घोटाले का कोई जिक्र नहीं किया गया। इसी वजह से मामले पर पर्दा पड़ा रहा और राशन दुकानदार द्वारा राशन हड़पने का सिलसिला जारी रहा।
पहाड़ी कोरवा परिवारों को नहीं मिला राशन
लब्जी पंचायत में रहने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के दर्जनों परिवारों को तीन महीने तक राशन नहीं मिला। गांव में इंटरनेट सुविधा नहीं होने के कारण राशन वितरण ऑफलाइन सिस्टम से होता है। इसी का फायदा उठाकर अनपढ़ हितग्राहियों के नाम पर राशन वितरण दिखाया गया, जबकि असल में उन्हें कुछ भी नहीं मिला।
SDM ने मानी लापरवाही, फिर होगी जांच
इस मामले में एसडीएम वन सिंह नेताम ने कहा कि उन्हें केवल राशन न मिलने से जुड़ी रिपोर्ट मिली है, फर्जी राशन कार्ड की नहीं। Surguja Fake Ration Card Scam जैसे गंभीर मुद्दे में ऐसी लापरवाही जांच का विषय है। अब पूरे मामले की दोबारा जांच कराई जाएगी। यदि राशन कार्ड फर्जी पाए जाते हैं, तो राशन दुकानदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



