रायपुर। लंबे समय से रिक्त पड़े राज्य सूचना आयोग में आखिरकार नियुक्तियां कर दी गई हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, रिटायर्ड IAS उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा को सूचना आयुक्त बनाया गया है।
यह भी पढ़े :- Gold Price Today: शादी सीजन से पहले बड़ी राहत! सोना हुआ सस्ता, जानें 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव
गौरतलब है कि सूचना आयोग में नियुक्ति की प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी। इस दौरान मामला हाईकोर्ट पहुंचने के कारण नियुक्तियों में देरी हुई। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आयोग में नियुक्ति की गई है।

राज्य सूचना आयोग में इन पदों के लंबे समय तक खाली रहने से आरटीआई मामलों के निपटारे में बाधा आ रही थी। नई नियुक्तियों से अब सूचना अधिकार से जुड़े प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की उम्मीद जताई जा रही है।




