रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कों पर कानून को खुली चुनौती देते हुए हथियारों के साथ रील बनाने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में कुछ युवक चलती कार में कट्टा हाथ में लेकर और कमर में चाकू खोंसकर फिल्मी गानों पर रील बनाते नजर आ रहे हैं। कई वीडियो में गाली-गलौज भी साफ सुनाई दे रही है।
यह भी पढ़े :- जनता की सुरक्षा में तैनात 112 का ड्राइवर ही निकला हैवान, युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, इन युवकों ने सोशल मीडिया पर अपने अलग-अलग पेज बना रखे हैं, जहां वे लगातार ऐसे वीडियो पोस्ट कर खुद को ‘डॉन’ और ‘भाई’ के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। इनका मकसद सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाना बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवकों की पहचान में जुटी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये वीडियो खमतराई, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती और डीडी नगर जैसे इलाकों में शूट किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। शहर में दबदबा बनाने और सोशल मीडिया पर वर्चस्व दिखाने के लिए ये युवक ग्रुप बनाकर हथियारों के साथ खतरनाक रील बना रहे हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।



