रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों के हित में चलाई जा रही मनरेगा योजना को VB-G RAM G (विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन के लिए गारंटी) में तब्दील करने का फैसला राजनीतिक हलकों में तूफान मचा रहा है। कांग्रेस पूरे देश में इसका पुरजोर विरोध कर रही है, और इसी सिलसिले में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।
पायलट के आने से पहले ही राज्य के मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “कांग्रेस विपक्ष में है, इसलिए बैठकें करने का उन्हें पूरा हक है, लेकिन वे इस मुद्दे पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, जो कामयाब नहीं होगी। सचिन पायलट घूम-फिरकर चले जाएंगे, अगर ईंधन कम पड़ा तो भरवा के चले जाएंगे।”
जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट आज दोपहर 12.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उसके बाद दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। दोपहर 2 बजे नए जिला अध्यक्षों से चर्चा होगी। इन बैठकों में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन’ की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। शाम 5.55 बजे वे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
VB-G RAM G योजना पर मंत्री नेताम ने सफाई देते हुए कहा कि इससे मजदूर वर्ग को प्रत्यक्ष फायदा होगा। पहले मनरेगा में शामिल न होने वाले कई कामों को अब इसमें जोड़ा गया है। सरकार ठोस कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ रही है और योजना मजदूरों की आजीविका मजबूत करेगी।
धान खरीदी के मुद्दे पर भी नेताम ने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस सीजन में धान खरीदी सुव्यवस्थित ढंग से चल रही है। जहां कहीं दिक्कतें आ रही हैं, वहां अधिकारी फौरन हल कर रहे हैं। 15 जनवरी तक सभी समस्याओं का समाधान करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सरकार किसानों का पूरा धान खरीदने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।
इसके अलावा, कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम का पर्यवेक्षक बनाए जाने पर मंत्री नेताम ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जहां-जहां उनके कदम पड़ते हैं, वहां कांग्रेस का सफाया हो जाता है… असम में भी यही होने वाला है।



