बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता कर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में भाजपा नेता बिलाल खान के कथित इशारे पर आदिवासी युवकों की जबरन गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया।
विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि यह घटना 5 जनवरी की है। भोपालपटनम थाना क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बिलाल खान से मिलने आए दो आदिवासी युवक—संदीप तलांडी और आत्रम रमेश—को पहले मनगढ़ंत केस बनाकर पुलिस हिरासत में लिया गया, बाद में थाना प्रभारी ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसके बाद भाजपा के कथित बड़े नेता के कहने पर एक मनगढ़ंत कहानी तैयार करके दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया।
विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि निर्दोष आदिवासी युवकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा नेता सत्ता के अहंकार में आदिवासियों को जबरन जेल भेजने का काम कर रहे हैं। यह निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार है।
विधायक ने इस घटना को भाजपा नेताओं द्वारा आदिवासियों पर रची गई साजिश बताया और उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उन्होंने दोनों युवकों की तत्काल रिहाई की भी मांग की।
पीड़ित परिवार के साथ विधायक विक्रम मंडावी ने कलेक्टर बीजापुर के नाम एसडीएम भोपालपटनम को ज्ञापन सौंपकर इस षड्यंत्र में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, बसंत ताटी, कामेश्वर गौतम, सत्यम केजी, मनोज यालम, रमेश पामभोई, सुनील उद्दे, रिंकी कोरम, अशोक मडे, रवि बोरे, सवलम संटी, सुरेंद्र चापा, सरिता चापा, सुरेश सोढ़ी, अरुण वासम, पार्वती गौतम, मिच्चा समैया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



