कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में 4 वर्षीय मासूम प्रशांत यादव की कुएं में डूबने से मौत हो गई। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, प्रशांत अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पास स्थित कुएं में नहाने चला गया। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबरा गए और दौड़कर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। घटना के समय प्रशांत के माता-पिता दोनों काम पर गए हुए थे। जैसे ही उन्हें इस दुखद हादसे की सूचना मिली, परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चा अन्य बच्चों के साथ कुएं में नहाने गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।



