रायपुर। मठ-मंदिरों और शासकीय जमीनों पर फर्जी तरीके से कब्जा कर उसे बेचना या अपने नाम पर दर्ज कराने की शिकायतों को लेकर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने सख्त संदेश दिया है कि सरकार इस मामले में पूरी तरह गंभीर है।
यह भी पढ़े :- बसंत बिहार कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, 15 से अधिक मकान तोड़े गए
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि मठ-मंदिरों की जमीनों पर किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री या कब्जे की शिकायत मिलने पर तुरंत जांच के आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर में हाल ही में मठ-मंदिरों से जुड़े कुछ ऐसे प्रकरण सामने आए हैं, जिनकी जांच शुरू कर दी गई है।
टंक राम वर्मा ने कहा अगर कोई मठ-मंदिर या शासकीय जमीन अपने नाम कर उसे बेचने की कोशिश करता है, तो यह पूरी तरह गैरकानूनी है। धर्म-संस्कृति, धार्मिक संस्थान और शासकीय संपत्ति की रक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
सरकार का यह कड़ा रुख साफ संकेत देता है कि आगे किसी भी फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मठ-मंदिरों तथा शासकीय जमीनों को अवैध कब्जे से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।



