रायपुर : गरियाबंद जिले में अवैध शराब के खिलाफ 02 जनवरी 2026 को जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने सघन गश्त और कार्रवाई की। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त सुश्री आर. संगीता तथा कलेक्टर महोदय भगवान सिंह उइके के निर्देशों के तहत की गई।
कार्यवाही का विवरण:
पहला मामला: नवापारा (भैरा) निवासी गायत्री घृतलहरे (38 वर्ष) के अधिपत्य से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपिया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2011) की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला: नवापारा (भैरा) निवासी नारद घृतलहरे (48 वर्ष) के अधिपत्य से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ भी छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2011) की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कार्रवाई में शामिल टीम:
- आबकारी उपनिरीक्षक: नागेशराज श्रीवास्तव, रजत चंद ठाकुर
- आबकारी मुख्य आरक्षक: शंकर लाल ध्रुव, चंदेलाल गायकवाड़
- आबकारी आरक्षक: पीताम्बर चौधरी, संजय नेताम, मनीष कश्यप
- महिला नगर सैनिक: हेमबाई साहू, कामिनी सोनी
- वाहन चालक: शैलेन्द्र कश्यप, गोवर्धन सिन्हा, कुलेश्वर निषाद
- टीम के सभी सदस्यों का योगदान विशेष और सराहनीय रहा।



