नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अपराधिक हौसले हुए बुलंदी पर दिल्ली के सेक्टर 24 इलाके में मोटरसाइकिल पर आए तीन लड़कों ने लगातार चलाई 25 से ज्यादा गोलियां।
यह भी पढ़े :- बड़ी खबर : मोस्ट वांटेड हिडमा की मौत? नक्सलियों के एक ‘लेटर’ ने मचाया हड़कंप, मौत के लिए ठेकेदार को बताया जिम्मेदार
गोलीयां चलाने के बाद हुए मौके से फरार अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं सड़क पर पड़े मिले कारतूस के खाली खोखे पुलिस के पहुंचने पर पुलिस को वहां एक नीली टोयोटा इनोवा कर खड़ी मिली इसके आगे विंडशील्ड पर गोलियों के निशान पाए गए पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज की कर रही है जांच मौके से शिकायतकर्ता ने बताया प्रॉपर्टी का काम करता हूं कुछ दिन पहले मेरे पास एक इंटरनेशनल कॉल आई थी जो व्हाट्सएप पर थी कॉल करने वाले ने अपने आप को गैंगस्टर बताया और मुझे मोटी रकम की मांग की गई थी रकम न देने पर अंजाम भुगतने के लिए कहा था घटनास्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद।



