रायपुर | झीराम घाटी हत्याकांड को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर कांग्रेस नेता विकास तिवारी की शिकायत को जांजगीर पुलिस ने खारिज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा रद्द की, 216 पदोन्नत पटवारियों की नियुक्ति रद्द
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार के दो साल पूरे होने पर जांजगीर में आयोजित ‘जनादेश परब’ समारोह में जेपी नड्डा मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने झीराम घाटी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस के अंदरूनी लोग इस नक्सली हमले में शामिल थे, जिसके चलते कांग्रेस नेताओं की हत्या हुई थी।
इस बयान के खिलाफ विकास तिवारी ने 1 जनवरी को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की मांग की थी।
जांजगीर पुलिस ने आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि शिकायत में बताए गए तथ्यों के संबंध में पहले ही बस्तर जिला, दरभा थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसे केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच के बाद न्यायालय में विचाराधीन रखा गया है। इस वजह से वर्तमान में अलग से कार्रवाई संभव नहीं है।



