रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2880 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मामले में ट्रायल की प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू होगी। इसी कारण पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव रह चुकी सौम्या चौरसिया की आज होने वाली पेशी भी बढ़ाकर 13 जनवरी कर दी गई है।
यह भी पढ़े :- BIG NEWS : चैतन्य बघेल को बड़ी राहत, बिलासपुर हाईकोर्ट से मिली जमानत
सौम्या चौरसिया के अधिवक्ता फैज़ल रिजवी ने बताया कि मामले में अंतिम चालान पेश किया जा चुका है और अब 13 जनवरी से नियमित ट्रायल प्रारंभ होगा। इसी वजह से सौम्या की सुनवाई भी उसी दिन निर्धारित की गई है। तब तक सौम्या चौरसिया न्यायिक हिरासत में जेल में ही रहेंगी।
गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें तीन दिन की रिमांड पर लिया गया, जिसके बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था।
इधर, सौम्या चौरसिया के बयान के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) के मामले में पहले से जेल में बंद निलंबित आईएएस और पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी गिरफ्तार कर लिया है।
निरंजन दास को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि उनकी पेशी भी बढ़ाकर 13 जनवरी तक की जा सकती है।



