रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उपमुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। मंत्री टंकराम वर्मा के बाद अब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी मोर्चा संभालते हुए भूपेश बघेल पर तीखा और सीधा हमला बोला है।
मीडिया से चर्चा में विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल भले ही बड़े नेता हों, लेकिन इस तरह की भाषा किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा शब्दों की एक मर्यादा होती है, जिसे समझना जरूरी है। जिस तरह भाषा की सीमा नहीं समझी गई, उसी तरह भ्रष्टाचार में भी कोई सीमा नहीं समझी गई।
भ्रष्टाचार में भी नवाचार किया गया
विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार के दौरान ऐसा भ्रष्टाचार हुआ, जो शायद कहीं और देखने को नहीं मिला।
उन्होंने कहा भ्रष्टाचार में भी नवाचार किया गया।”
‘अपने परिवार पर हो तो कैसा लगेगा?
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी के परिवार के सदस्य पर इस तरह की टिप्पणी की जाए, तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी पार्टी की संस्कृति गिराने की नहीं, बल्कि गिरे हुए को उठाने की है।”
नक्सली आत्मसमर्पण पर संयमित बयान
तेलंगाना में नक्सली बारसे देवा और उसके साथियों के आत्मसमर्पण की खबरों पर विजय शर्मा ने कहा कि आधिकारिक पुष्टि के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने अफवाहों से बचने की बात कही।
कांग्रेस संगठन पर भी चुटकी
कांग्रेस कार्यकारिणी के अब तक गठन न होने के सवाल पर विजय शर्मा ने कहा कि दीपक बैज कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं और अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन यह भी देखना होगा कि उनकी कितनी टांग खींची जा रही है। उन्होंने इसे कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया।
23 जनवरी से लागू होगा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम
पुलिस कमिश्नरी प्रणाली को लेकर विजय शर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 23 जनवरी से रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं अधोसंरचना का पूर्वावलोकन किया जा चुका है



