रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने थाना डी.डी. नगर क्षेत्र से गांजा तस्करी करते एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 2 किलो गांजा और एक एक्टिवा वाहन जब्त किया गया है।
यह भी पढ़े :- पैरा के ढेर में मिला 95 वर्षीय वृद्ध का जला शव, इलाके में दहशत
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना डी.डी. नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुरा स्थित विसर्जन कुंड के पास एक युवक दोपहिया वाहन में गांजा लेकर खपाने की फिराक में है। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान शिवा नेताम उर्फ बब्बन निवासी चंगोराभाठा, थाना डी.डी. नगर के रूप में हुई।
तलाशी में आरोपी के पास से 1 किलो 977 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन (CG 04 NJ 4677) भी जब्त किया गया। जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत करीब 1.50 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी शिवा नेताम थाना डी.डी. नगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, नकबजनी और मारपीट सहित करीब दो दर्जन अपराध दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ थाना डी.डी. नगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।



