रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में रायपुर नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी 29, 30 और 31 दिसंबर को चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
आंदोलन के तहत 29 और 30 दिसंबर को निगम मुख्यालय सहित शहर के सभी 10 जोनों में अधिकारी-कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराएंगे। वहीं 31 दिसंबर को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर रैली निकालते हुए सामूहिक हड़ताल में शामिल होंगे।
रायपुर नगर पालिक निगम अधिकारी-कर्मचारी एकता संघ ने स्पष्ट किया है कि आंदोलन के दौरान सफाई, पेयजल और स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसी कारण पहले दो दिन कार्य करते हुए विरोध किया जाएगा, जबकि 31 दिसंबर को रैली और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इससे पहले 27 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, राज्य पदाधिकारी उमेश मुदलियार और रायपुर जिला संयोजक पीतांबर पटेल ने रायपुर नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन की जानकारी दी और निगम कर्मचारियों से समर्थन मांगा।
एकता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जाधव ने फेडरेशन की सभी मांगों को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को एक प्रतिनिधिमंडल महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन में आगामी 10 वर्षों के लिए प्रस्तावित निगम सेटअप में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को समान अवसर और शीघ्र विभागीय पदोन्नति देने की मांग प्रमुख रूप से रखी जाएगी।



