रायपुर। नववर्ष की पार्टियों में नशे की सप्लाई रोकने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 3 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष रोचलानी (26 वर्ष) निवासी कमल विहार सेक्टर-04, टिकरापारा रायपुर के रूप में हुई है। आरोपी न्यू ईयर ईव के दौरान फार्म हाउस और क्लब पार्टियों में हेरोइन सप्लाई करने की फिराक में था।
शिव मंदिर के पास पकड़ा गया आरोपी
दिनांक 28 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कमल विहार सेक्टर-04 स्थित शिव मंदिर के पास एक युवक मादक पदार्थ के साथ खड़ा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर के बताए हुलिये के आधार पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह नशा पंजाब से लेकर आया था, हालांकि पूछताछ के दौरान वह पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 1043/25, धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पूर्व में लूट के एक मामले में जेल जा चुका है।



