रायपुर। नए साल से ठीक पहले राजधानी रायपुर में नशे से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक-युवती की कथित ड्रग्स पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े :- “हिंदू खतरे में है एक राजनीतिक झूठ है” – भूपेश बघेल का BJP-RSS और कथावाचकों पर वार
वायरल 17 सेकेंड का यह वीडियो अमलीडीह इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक मोबाइल पर बात करता नजर आ रहा है, जबकि एक युवती खुद वीडियो रिकॉर्ड करते हुए गाली-गलौज करती दिखाई दे रही है। टेबल पर रखी वस्तुएं साफ तौर पर नशे की मौजूदगी की ओर इशारा कर रही हैं।
वीडियो में टेबल पर मोबाइल फोन, नकदी और ड्रग्स की 19 लाइन साफ दिखाई दे रही हैं। इन लाइनों के पास एक क्रेडिट कार्ड भी रखा हुआ नजर आता है। आशंका जताई जा रही है कि यह ड्रग MDMA या कोकीन हो सकता है। बताया जा रहा है कि वीडियो युवती ने ही रिकॉर्ड किया है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि पूरी जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि रायपुर में करीब 6 महीने पहले भी इसी तरह के वीडियो सामने आए थे, जिसके बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 79 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई में आरोपियों को जेल भेजने के साथ-साथ करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ और सामान जब्त किया गया था। हालांकि नए साल के मद्देनजर एक बार फिर ड्रग्स पैडलर्स के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं।
इस मामले पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पिछले दो महीनों में तेज हुई है। पुलिस एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन कर रही है। वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों तक पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि वीडियो में दिख रहा नशा MDMA (मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) हो सकता है, जिसे मेफेड्रोन या एक्सटेसी भी कहा जाता है। एक ग्राम MDMA की कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई जाती है। नशा करने वालों के बीच इसके अलग-अलग कोड नेम भी प्रचलित हैं। अधिक मात्रा में इसका सेवन जानलेवा साबित हो सकता है।



