रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने मनरेगा योजना के नाम परिवर्तन को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कड़ा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों को 100 से 150 दिन तक रोजगार मिलेगा तो कांग्रेस को इसमें दिक्कत क्यों हो रही है? गांवों में सकारात्मक बदलाव आ रहा है और लोग इसके लिए तैयार हैं, फिर कांग्रेस को क्या समस्या है? शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा गांधीजी की मान्यताओं के ज्यादा करीब है। ऐसी राजनीति से कुछ हासिल नहीं होता, जनता के बीच जाना पड़ता है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कल अगर कांग्रेस हार जाएगी तो फिर ईवीएम का रोना रोएगी।
पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बदलाव को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि प्रक्रियागत सुधार जरूरी हैं। मुख्यमंत्री से चर्चा कर वेटिंग लिस्ट को बढ़ाया जाएगा। रविवार को अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी सभी समस्याओं को सुना गया और समाधान का आश्वासन दिया गया।
केरल में शक्ति जिले के युवक की मौत पर प्रतिक्रिया शक्ति जिले के युवक की केरल में मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के पत्र पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मांगें जायज हैं और संबंधित प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। हालांकि, इस घटना से महंत को सीख लेनी चाहिए कि घुसपैठियों के खिलाफ लोगों में कितना आक्रोश है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार ड्रोन से होगी पेट्रोलिंग
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार ड्रोन के जरिए पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी। पुलिस पेट्रोलिंग को और सख्त करने की जरूरत है, इसलिए हम ड्रोन पेट्रोलिंग की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
नशे के वायरल वीडियो पर सख्त कार्रवाई
रायपुर में नशे से जुड़े वायरल वीडियो पर गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि पिछले दो महीनों में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है। पुलिस एंड-टू-एंड जांच कर रही है। वायरल वीडियो को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही दोषियों तक पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी।



