बालोद। बालोद जिले के ग्राम सुवरबोड़ में आज सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे की हालत में एक युवक 60 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गया। युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़े – खदान में तैरता मिला सिर कटा शव, नवा रायपुर में फैली दहशत
घरेलू विवाद के बाद उठाया खतरनाक कदम
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान पूना राम मंडावी (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल में रह रहा था। सोमवार सुबह करीब 9 बजे वह नशे की हालत में घर में विवाद करने लगा। विवाद के बाद गुस्से में वह घर से निकलकर जल जीवन मिशन के तहत बनी नई पानी टंकी पर चढ़ गया।
समझाइश नाकाम, टंकी के अंदर घुसा युवक
युवक को समझाने के लिए पहले ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों ने बालोद थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम के पहुंचते ही युवक ने और खतरनाक कदम उठाते हुए पानी टंकी का ढक्कन खोलकर अंदर उतर गया। हालात को देखते हुए पंचायत द्वारा टंकी का पानी तत्काल खाली कराया गया, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और भी चुनौतीपूर्ण हो गया।
ढाई घंटे से जारी रेस्क्यू, मानसिक स्थिति पर भी सवाल
बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि करीब ढाई घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है और युवक को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति भी सामान्य नहीं लग रही है।
फिलहाल पुलिस और रेस्क्यू टीम पूरी सतर्कता के साथ युवक की जान बचाने में जुटी हुई है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।



