दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ कराए जा रहे कथित सर्वे को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को भिलाई के सेक्टर-4 इलाके में कांग्रेस नेताओं ने गाजियाबाद से आई एक सर्वे एजेंसी की टीम को पकड़ लिया और उन्हें भट्ठी थाना लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़े :- CG Weather Update : पूरे छत्तीसगढ़ में रात में कड़ाके की ठंड और सुबह घनी धुंध का असर!
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष, महापौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भट्ठी थाना परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेताओं ने सर्वे को अवैध बताते हुए टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। बघेल ने लिखा-
“अमित शाह जी! डरुंगा नहीं। चाहे जो हथकंडा अपनाइए। छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है।”

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने के तमाम प्रयासों के बाद अब केंद्र सरकार सर्वे का सहारा ले रही है। उन्होंने दावा किया कि सर्वे एजेंसी की करीब 70 टीमें छत्तीसगढ़ में घूम-घूमकर लोगों से यह पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
बघेल ने कहा कि आज भिलाई में जब उनके साथियों ने सर्वे टीम को पकड़ा, तब इस साजिश का खुलासा हुआ। उन्होंने कहा-
“गजब के गृहमंत्री हैं। विधि सम्मत कार्रवाई करने की बजाय सर्वे करवाया जा रहा है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे आरोप लगाया कि पहले महादेव सट्टा ऐप मामले में उन पर झूठे आरोप लगाए गए और अब पीएमओ के अधिकारियों के सट्टेबाजी में नाम आने की चर्चाओं के बाद उन्हें शराब घोटाले में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
भूपेश बघेल ने दो टूक कहा-
“मैं कांग्रेस का सिपाही हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कभी गोरों की परवाह नहीं की, तो आपसे क्यों डरेंगे? न डरे हैं, न डरेंगे। लड़े हैं और लड़ेंगे।”



