Raipur Techno Party : नया रायपुर स्थित ऐलसवेयर होटल में आधी रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चल रही टेक्नो पार्टी (Raipur Techno Party) के दौरान अचानक हिंसक बवाल हो गया। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में राहुल गवली गैंग पर पार्टी में शामिल शुभम लेखवानी के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल! भूपेश बघेल के खिलाफ सर्वे पर बवाल, भिलाई में टीम पकड़ी गई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पार्टी का माहौल पहले सामान्य था, लेकिन देर रात कुछ लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया और होटल परिसर में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। मारपीट और उपद्रव की इस घटना से पार्टी में मौजूद लोग दहशत में आ गए और जान बचाकर भागने लगे।
सूचना मिलने पर मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। घटना के बाद शुभम लेखवानी सहित अन्य पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने होटल परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट में लाठी-डंडों के इस्तेमाल और गाड़ियों में तोड़फोड़ की पुष्टि हुई है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं होटल मैनेजमेंट और पार्टी आयोजकों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक कहां हुई। (Raipur Techno Party)



