रायपुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सुकमा जिले में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल एसडीओपी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
यह भी पढ़े : इंद्रावती के जंगलों में डीआरजी-नक्सली मुठभेड़, 5 लाख का इनामी एरिया कमांडर ढेर
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रविशंकर साहू (निवासी दुर्ग) को दंतेवाड़ा थाना में हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी महिला रजनीशा वर्मा के साथ दंतेवाड़ा आया था और कथित तौर पर सुकमा से एसडीओपी का पीछा कर रहा था।
सूत्रों का कहना है कि एसडीओपी तोमेश वर्मा किसी प्रकरण की विवेचना के सिलसिले में दंतेवाड़ा आए थे। कुछ बिंदुओं के अनुसार हमलावरों ने उन्हें वाहन में रोके रखा और फिर मौका पाकर हमला किया।
मामले से जुड़े कुछ गंभीर पिछले विवादों की भी चर्चा है। वर्ष 2024 में एसडीओपी तोमेश वर्मा पर एक महिला द्वारा आरोप लगाए गए थे, जिनके संबंध में वे अग्रिम जमानत पर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी है और किसी निष्कर्ष पर आने से इनकार किया है।



