DSP Kalpana Verma Case : राजधानी रायपुर में होटल व्यवसायी दीपक टंडन और डीएसपी कल्पना वर्मा के बीच चला आ रहा विवाद अब पुलिस महकमे के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। दीपक टंडन ने पुलिस महानिदेशक अरुणदेव गौतम और आईजी अमरेश मिश्रा को लिखित शिकायत सौंपते हुए डीएसपी कल्पना वर्मा और उनके परिजनों पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, पद के दुरुपयोग और दो करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़े :- DSP कल्पना वर्मा- दीपक टंडन विवाद में बड़ा मोड़, 3 घंटे की पूछताछ, FIR की आहट
शिकायत में दीपक टंडन ने बताया है कि वे रायपुर के गायत्री नगर निवासी हैं और होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। पिछले करीब पांच वर्षों से उनके डीएसपी कल्पना वर्मा और उनके परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध रहे, लेकिन इन्हीं संबंधों का फायदा उठाकर कथित तौर पर उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
सरकारी पद के दुरुपयोग का आरोप
टंडन ने आरोप लगाया है कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने अपने सरकारी पद का प्रभाव इस्तेमाल करते हुए अपने तथा परिवार के बैंक खातों में नियमित लेन-देन किए। उन्होंने दावा किया कि उनसे अलग-अलग तरीकों से बड़ी रकम वसूली गई, जिससे उनके व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ।
महादेव सट्टा एप से जुड़ा दबाव
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने दंतेवाड़ा में महादेव सट्टा एप का पैनल संचालित करने के लिए दबाव बनाया, जिसे दीपक टंडन ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद कथित तौर पर उनके खिलाफ दबाव और धमकियों का सिलसिला तेज हो गया।
VIP रोड स्थित होटल को लेकर विवाद
दीपक टंडन का आरोप है कि डीएसपी, उनके पिता हेमंत वर्मा और भाई राकेश वर्मा ने VIP रोड स्थित होटल एटमॉसफेरिया को गैर-कानूनी तरीके से अपने नाम करा लिया। टंडन के अनुसार, होटल की खरीद के लिए उन्होंने 30 लाख रुपये बैंक के माध्यम से भुगतान किया था।
ब्लैकमेलिंग और निजी जीवन में दखल
शिकायत में डीएसपी पर ब्लैकमेलिंग, पत्नी से तलाक के लिए दबाव बनाने, फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी देने और पत्नी के नाम से पंजीकृत हाईराइडर वाहन को अपने कब्जे में लेने जैसे आरोप भी लगाए गए हैं। दीपक टंडन ने मोबाइल चैट, बैंक ट्रांजैक्शन और अन्य दस्तावेजों को सबूत के तौर पर शिकायत के साथ संलग्न किया है।
चार घंटे की पूछताछ, जांच तेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला डीएसपी से एसएसपी कार्यालय में लगभग चार घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों और दस्तावेजों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।
दीपक टंडन का कहना है कि पूरे घटनाक्रम के बाद उनका परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जी रहा है तथा उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है।



