रायपुर। शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ी सफलता मिली है। विशेष कोर्ट ने रिटायर्ड IAS अधिकारी निरंजन दास को तीन दिन की ED कस्टोडियल रिमांड पर सौंपने की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़े :- रायपुर में DSP पर आरोपों की आंच, होटल व्यवसायी ने बताया- परिवार खतरे में
ED की ओर से विशेष अदालत में कस्टोडियल रिमांड की मांग करते हुए आवेदन लगाया गया था, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मंजूरी प्रदान की। आदेश के तहत निरंजन दास अब तीन दिनों तक ED की हिरासत में रहेंगे, जहां उनसे शराब घोटाले से जुड़े मामलों में पूछताछ की जाएगी।
बताया गया है कि कस्टोडियल रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद 22 दिसंबर को निरंजन दास को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले को लेकर जांच एजेंसी द्वारा आगे की पूछताछ और कार्रवाई जारी है।



