दुर्ग। जिले के मोतीपुर में भाजपा नेता तुलेश सिगौर पर अवैध बिजली कनेक्शन काटने के बाद लाइन मैन से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह घटना अमलेश्वर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया गया है कि राजनीतिक दबाव के कारण अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर को लाइन मैन राजकुमार शर्मा ने तुलेश सिगौर के अवैध बिजली कनेक्शन को काटा। इसके बाद आरोपी कथित रूप से गुस्से में आ गया और राजकुमार शर्मा पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे गाली दी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। घायल लाइन मैन की एमएलसी कराई गई।
पीड़ित लाइन मैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
बिजली विभाग के लाइन सहायक वर्ग दो संगठन ने न्याय और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है।



