रायपुर। रायपुर के उरकुरा क्षेत्र में किराए के मकान से हुई 5 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खमतराई थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली गई है।
यह भी पढ़े :- आदिवासी नेता की जेल में संदिग्ध मौत: कांग्रेस की जांच टीम कांकेर में, भूपेश बघेल ने सीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की
यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी विजय कुमार सारथी (35 वर्ष) ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले अपने पैतृक मकान (जिला शक्ति) को 38 लाख रुपये में बेचा था। इसी राशि में से 5 लाख रुपये उन्होंने 5 दिसंबर को अपने किराए के घर में टिना पेटी में रखे थे। 8 दिसंबर की सुबह पेटी चेक करने पर रकम गायब पाई गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खमतराई पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। क्षेत्र में लगातार पतासाजी के बाद पुलिस ने अनिल कश्यप (19 वर्ष), ग्राम अरेठीकला, सक्ती को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की पूरी रकम 5,00,000 रुपये बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



