रायपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT Raipur) रायपुर के सतत शिक्षा प्रकोष्ठ (CEC) द्वारा 15 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक “डीप लर्निंग: कॉन्सेप्ट्स टू एप्लीकेशंस – विथ हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस” विषय पर ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :- पेट्रोल-डीजल प्राइस: सोमवार को मिली बड़ी राहत या लगा झटका? जानें आज आपके शहर में क्या है नया रेट
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) एन. वी. रमना राव होंगे, जबकि संरक्षक की भूमिका डीन (आर एंड सी) प्रो. जी. पी. मिश्रा निभाएंगे। कोर्स का संचालन अध्यक्ष, सतत शिक्षा प्रकोष्ठ डॉ. शुभोजीत घोष के मार्गदर्शन में होगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधाकर पांडे इस कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर रहेंगे तथा डॉ. मृदु साहू, डॉ. दीपिका अग्रवाल और डॉ. श्वेता जैन प्रोग्राम समन्वयक के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह कोर्स डीप लर्निंग के मूलभूत सिद्धांतों से लेकर उन्नत आर्किटेक्चर तक संरचनात्मक मॉड्यूल में विभाजित है। प्रतिभागियों को बायोलॉजिकल इंस्पिरेशन, एक्टिवेशन एवं लॉस फंक्शंस, ग्रेडिएंट डिसेंट, और न्यूरल नेटवर्क की मूल अवधारणाओं के साथ-साथ NumPy, TensorFlow और PyTorch जैसे आधुनिक टूल्स का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोर्स में CNN, RNN, LSTM, ट्रांसफर लर्निंग जैसी तकनीकों पर विशेष फोकस रहेगा।
प्रतिभागियों को विज़न, NLP, हेल्थकेयर, कृषि तथा स्मार्ट सिस्टम से जुड़े वास्तविक केस स्टडी के माध्यम से व्यावहारिक समस्या-समाधान कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा। कोर्स के दौरान प्रत्येक छात्र समूह को एक प्रोजेक्ट आवंटित किया जाएगा, जिसे विशेषज्ञ मेंटर के पर्यवेक्षण में पूरा कराया जाएगा, ताकि छात्र वास्तविक दुनिया की समस्याओं पर डीप लर्निंग के अनुप्रयोग को समझ सकें।
कोर्स के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थानों और उद्योगों से जुड़े सब्जेक्ट एक्सपर्ट को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसमें यूजी/पीजी अंतिम या पूर्व-अंतिम वर्ष के छात्र, पीएचडी स्कॉलर्स, शिक्षण संस्थानों के फैकल्टी/स्टाफ, सरकारी कर्मचारी और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स भाग ले सकते हैं। (NIT Raipur)
इस ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 (विस्तारित) निर्धारित है। शॉर्टलिस्ट प्रतिभागियों की सूची 12 दिसंबर को जारी की जाएगी। कोर्स 15 से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित होगा। (NIT Raipur)



