रायपुर : नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) रायपुर और ग्रीन ऐश फाउंडेशन (गैर-लाभकारी संगठन) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ग्रीन ऐशकॉन एवं ग्रीन बिल्डकॉन, एम-सैंड, ग्रीन बिल्डिंग मटेरियल्स और फ्लाई ऐश उपयोगिता आधारित कॉन्फ्रेंस व एक्सपो का शुभारंभ आज 5 दिसंबर 2025 को होगा। यह तीन दिवसीय आयोजन 5 से 7 दिसंबर तक एनआईटी रायपुर के जी.ई. रोड कैंपस में आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े :- शादी-ब्याह के सीजन में बड़ा झटका…5 दिसंबर को इतना महंगा हुआ सोना, चेक करें कहीं बजट तो नहीं बिगड़ गया?
कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन द्वारा किया जाएगा। एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनुराग सिंह देव, चेयरमैन, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल;
डॉ. रोहित यादव, सचिव ऊर्जा विभाग एवं चेयरमैन, सीएसपीजीसीएल, श्री रजत बंसल, निदेशक, भूविज्ञान एवं खनन तथा प्रबंध निदेशक, छत्तीसगढ़ स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, श्री राम भजन मलिक, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, फ्लाई ऐश मैनेजमेंट, एनटीपीसी रायपुर, प्रो. राजीव प्रकाश, निदेशक, आईआईटी भिलाई शामिल होंगे।
ग्रीन बिल्डिंग मटेरियल्स के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देना
कार्यक्रम में देशभर से लगभग 200 प्रतिनिधि और प्रदर्शक जुड़ने की संभावना है। इसमें थर्मल पावर प्लांट्स, ग्रीन बिल्डिंग मटेरियल निर्माता, माइनिंग एवं सीमेंट सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञ, फ्लाई ऐश उपयोगकर्ता, शोधकर्ता, तथा सरकारी एवं निजी क्षेत्र के विभिन्न संगठन भाग लेंगे। वर्तमान समय में देश में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, लेकिन निर्माण क्षेत्र ऊर्जा की अत्यधिक खपत और कार्बन उत्सर्जन के कारण पर्यावरण पर भारी प्रभाव डालता है। वैश्विक स्तर पर ऊर्जा-संबंधित कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में निर्माण क्षेत्र का योगदान लगभग 39 प्रतिशत माना जाता है। ऐसे में सस्टेनेबल तकनीकों, कम कार्बन फुटप्रिंट और ग्रीन बिल्डिंग मटेरियल्स के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है।
प्रेजेंटेशन के माध्यम से फ्लाई ऐश के बेहतर उपयोग की दी जाएगी जानकारी
तीन दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में तकनीकी सत्रों और विशेषज्ञों के प्रेजेंटेशन के माध्यम से फ्लाई ऐश के बेहतर उपयोग, सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज़ और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण सामग्रियों जैसे मैन्युफैक्चर्ड सैंड, बांस की लकड़ी, कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट, रीसाइकिल्ड प्लास्टिक और इंडस्ट्रियल/माइनिंग वेस्ट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। रुचि रखने वाले प्रतिभागी greenashcon.com पर जाकर कॉन्फ्रेंस के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कॉन्फ्रेंस कोऑर्डिनेटर माही से 9373136483 पर संपर्क किया जा सकता है।



