रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। उनके साथ प्रदेश के दो और नेताओं—त्रिलोक चंद्र श्रीवास और लेखराम साहूको भी इसी विभाग में नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़े :- दर्दनाक हादसा : रसूखदारों की फॉर्च्यूनर ने दो मासूम सपनों को रौंदा, 12 वर्षीय ताकेश्वर की मौत, प्रहलाद वेंटिलेटर पर
नई नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएंगी। छत्तीसगढ़ में ओबीसी मतदाताओं की मजबूत हिस्सेदारी को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला रणनीतिक तौर पर अहम माना है।
गिरीश देवांगन पहले छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम (CMDC) के अध्यक्ष रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी नेताओं में शामिल हैं।



