रायपुर/उरला। ग्राम गुमा स्थित सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास देर रात हुए युवक की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया। गाली-गलौच की बात पर हुए विवाद से नाराज होकर एक युवक और दो विधि के साथ संघर्षरत बालकों ने मिलकर 24 वर्षीय फुल्लम सिंह गोंड की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीम गठित की। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं उरला पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की खोज शुरू की।
मृतक की पहचान फुल्लम सिंह गोंड, निवासी डिंडौरी (मप्र), हाल निवास – प्राइम इस्पात, गुमा के रूप में हुई। जांच में पता चला कि मृतक रास्ते में गाली-गलौच करता हुआ जा रहा था, जिसे तीनों ने अपने ऊपर लिया और रास्ता रोककर चाकू से हमला कर दिया।
मुख्य आरोपी विनोद चतुर्वेदी (18 वर्ष 6 माह) को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की। बाद में दोनों नाबालिगों को भी हिरासत में ले लिया गया। टीम ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
तीनों आरोपियों पर थाना उरला में अपराध क्रमांक 464/25, धारा 103(1), 3(5) BNS तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।



