रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अहम कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र से जुड़े कार्यक्रमों के साथ ही कई महत्वपूर्ण नीतिगत और प्रशासनिक प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़े :- जमीन गाइडलाइन दर वृद्धि के खिलाफ आप का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन
विभागीय अधिकारियों के अनुसार बैठक में वित्त, कृषि, अवसंरचना, उद्योग, ऊर्जा और अन्य प्रमुख विभागों से जुड़े कई आवश्यक एजेंडा पेश होने की संभावना है। राज्य में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही आगामी बजट में शामिल की जा सकने वाली नई नीतियों और परियोजनाओं पर निर्णय की प्रक्रिया तेज किए जाने के संकेत हैं।
विकास को गति देने के उद्देश्य से सरकार निवेश आकर्षण, रोजगार सृजन, औद्योगिक विस्तार और बुनियादी ढांचा सुधार से संबंधित प्रस्तावों पर भी विचार कर सकती है। कानून-व्यवस्था, लोक सेवा प्रबंधन और प्रशासनिक सुधारों को मजबूत करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण चर्चाएं अपेक्षित हैं।
मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सरकार हाल ही में कई योजनाएं शुरू कर चुकी है, जिन्हें प्रभावी ढंग से भूमि स्तर पर लागू करने और उनके लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की रणनीति भी इस बैठक की प्राथमिकताओं में शामिल होगी।



