कोरबा। शहर के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत औराई के पास एक सुनसान खेत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों की नजर एक भयावह दृश्य पर पड़ी। खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का आधा जला हुआ, पूरी तरह फूला हुआ और लगभग निर्वस्त्र शव पड़ा मिला। सबसे हैरान करने वाली बात – मृतक के प्राइवेट पार्ट बुरी तरह क्षत-विक्षत कर काट दिए गए थे।
यह भी पढ़े :- भूपेश बघेल का विष्णुदेव सरकार पर करारा हमला: जमीन लूट का मास्टर प्लान चल रहा, बस्तर की जमीन-जंगल पर नजर!
शव करीब 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय लोग जैसे ही शव देखे, उनके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस भी वारदात की बर्बरता देख दंग रह गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और इसके बाद शव को यहां लाकर जलाने की नाकाम कोशिश की गई, क्योंकि आसपास कहीं भी जलने या आग के कोई निशान नहीं मिले।
एएसपी नीतिश ठाकुर ने बताया, “मामला बेहद गंभीर है। हम इसे साफ तौर पर हत्या मानकर चल रहे हैं। शव की शिनाख्त के लिए गांव-गांव मुनादी कराई जा रही है और फोटो सभी व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल की जा रही है।
फोरेंसिक टीम मौके पर डटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर इस जघन्य हत्या के पीछे का मकसद क्या था – बदला, लूट, या फिर कुछ और घिनौना अपराध? फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग रात में अकेले निकलने से भी डर रहे हैं। पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच तेज कर दी है।



