रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विष्णुदेव साय सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए जमीन की गाइडलाइन दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी को “जनता विरोधी और अव्यावहारिक” करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस फैसले से पूरे प्रदेश में रजिस्ट्री ठप हो गई है, लोग न जमीन खरीद पा रहे हैं, न बेच पा रहे हैं। बघेल ने सीधा आरोप लगाया – “यह कोई सामान्य फैसला नहीं, बहुत बड़ा खेल होने वाला है।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कल, कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
बघेल ने सवाल उठाया कि आखिर गाइडलाइन दरें बस्तर की वजह से ही तो नहीं बढ़ाई गईं? उन्होंने कहा, “बस्तर ओलंपिक के बहाने अमित शाह और जेपी नड्डा आ रहे हैं, लेकिन बस्तर को एक फूटी कौड़ी नहीं दी। इनकी नजर सिर्फ बस्तर की जमीन, जंगल और खनिज पर है। हमने नक्सल प्रभावितों को जमीन-पट्टे दिए, ये लोग एक भी काम बताएं जो इन्होंने किया हो।
SIR पर सवाल, BLO की जान पर खतरा
पूर्व सीएम ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर तीखा प्रहार किया। बोले, “SIR के नाम पर कितने BLO की जान जा चुकी है? आत्महत्याएं हो रही हैं, धमकियां मिल रही हैं, मानसिक दबाव में लोग टूट रहे हैं। चुनाव नजदीक नहीं हैं फिर भी सिर्फ एक महीने का समय क्यों? मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी को 7 दिन अतिरिक्त मिले, छत्तीसगढ़ को नहीं?” उन्होंने केंद्र पर घुसपैठिए ढूंढने का दिखावा करने का भी आरोप लगाया।
संचार साथी ऐप पर बड़ा सवाल
बघेल ने केंद्र के उस आदेश पर भी निशाना साधा जिसमें मार्च 2026 से हर नए फोन में “संचार साथी ऐप” प्री-इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा। उन्होंने चेताया, “इस ऐप से सरकार हर नागरिक की जासूसी करेगी। सरकार जनता से इतना डर क्यों गई है?
ड्रग माफिया का पता नहीं, व्यापारी सड़कों पर
पूर्व सीएम ने पूछा – “छत्तीसगढ़ में बड़ा ड्रग माफिया पकड़ा गया था, उसका क्या हुआ? कोई पता नहीं। व्यापारी गाइडलाइन बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है।



