रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की 60वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा को ‘विकसित भारत’ का सबसे मजबूत स्तंभ बनाने का संकल्प दोहराया। थीम थी विकसित भारत : सिक्योरिटी डाइमेंशन्स”। तीन दिन के इस महाचिंतन में PM ने पुलिस को न सिर्फ कानून-व्यवस्था का रखवाला बताया, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सबसे बड़ा सिपाही घोषित किया।
पुलिस की छवि अब ‘डंडे’ वाली नहीं, ‘दोस्त’ वाली होगी
PM ने साफ शब्दों में कहा लोगों, खासकर युवाओं के मन में पुलिस को लेकर जो पुरानी धारणा है, उसे तुरंत बदलना होगा। प्रोफेशनलिज्म, सेंसिटिविटी और त्वरित रिस्पॉन्स ही नई पुलिस की पहचान होगी।उन्होंने अर्बन पुलिसिंग और टूरिस्ट पुलिसिंग को दुनिया के बेस्ट स्टैंडर्ड तक ले जाने का टारगेट दिया।
तीन नए क्रिमिनल कानून : जन-जन तक पहुंचेगा संदेश
1 जनवरी 2025 से लागू होने जा रहे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लेकर PM ने हुंकार भरी ये कानून ब्रिटिश काल के जुल्मी कानूनों का अंत हैं। हर नागरिक तक इनका संदेश पहुंचे, इसके लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं।
टेक्नोलॉजी और AI का जबरदस्त वार रूम
PM ने पुलिस को टेक्नोलॉजी का ‘सुपर सिपाही’ बनाने का फरमान सुनाया NATGRID को AI से जोड़कर एक्शनेबल इंटेलिजेंस बनाएं,फोरेंसिक जांच को 100% केस में अनिवार्य करें, खाली द्वीपों की सुरक्षा के लिए नई स्ट्रेटेजी, कोस्टल सिक्योरिटी को अभेद्य बनाएं, ड्रग्स के खिलाफ “तीन सूत्री” Enforcement + De-addiction + Community Intervention।
आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
बैन संगठनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम LWE मुक्त इलाकों का तुरंत पूरा विकास विदेश भागे भगोड़ों को वापस लाने का अभियान और तेज करें।
डिजास्टर मैनेजमेंट में पुलिस बनेगी लीड एजेंसी
साइक्लोन ‘दितवाह’ का जिक्र करते हुए PM ने कहा जान बचाना पहली प्राथमिकता। प्रोएक्टिव प्लानिंग, रियल-टाइम कोऑर्डिनेशन और होल-ऑफ-गवर्नमेंट अप्रोच ही नई पुलिस का DNA होगा।
पहली बार : अर्बन पुलिसिंग अवॉर्ड
PM ने अपने हाथों से तीन सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को “अर्बन पुलिसिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड” दिए। साथ ही IB के चुनिंदा अफसरों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया।



