रायपुर। SIR प्रक्रिया को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए स्पष्ट कहा है कि 2003 की मतदाता सूची में जिन व्यक्तियों के किसी भी ब्लड रिलेशन का नाम दर्ज नहीं होगा, ऐसे मामलों की जांच की जाएगी कि वे यहां आए कहां से। उन्होंने कहा कि जांच में ऐसे लोग चिन्हांकित होने पर उनके खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े :- SIR 2026: फॉर्म जमा हुआ या नहीं? अब घर बैठे चेक करें वोटर स्टेटस
विजय शर्मा के अनुसार, जिन व्यक्तियों का कोई पारिवारिक रिकॉर्ड 2003 की सूची में नहीं मिलेगा, वे जांच के दायरे में रहेंगे और आवश्यक कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई निश्चित है।



