मुंबई। टी-सीरीज के मशहूर भक्ति गीत ‘श्री हनुमान चालीसा’ ने यूट्यूब पर इतिहास रचते हुए 5 बिलियन यानी 500 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में अब तक किसी भी बॉलीवुड, पंजाबी, साउथ या इंडिपेंडेंट म्यूजिक वीडियो ने नहीं छुई है।
10 मई 2011 को यूट्यूब पर अपलोड हुआ यह भक्ति गीत पिछले 14 वर्षों से लोगों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। समय बदलते गए, नए गाने आए, लेकिन ‘श्री हनुमान चालीसा’ की लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही। इस रिपोर्ट के अनुसार वीडियो ने अब तक 5,008,506,730 से अधिक व्यूज और 20 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हासिल कर लिए हैं, जो किसी भी भारतीय वीडियो के लिए बेहद दुर्लभ आंकड़ा है।
इस वीडियो में टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार नजर आते हैं, जबकि इसकी आवाज़ प्रसिद्ध गायक हरिहरन ने दी है। संगीतकार ललित सेन द्वारा रचित संगीत ने इसे और अधिक प्रभावशाली और आध्यात्मिक बनाया। टी-सीरीज ने इस उपलब्धि को आधिकारिक पोस्ट के माध्यम से फैंस के साथ साझा करते हुए इसे लोगों के विश्वास, भक्ति और प्रेम का प्रमाण बताया।
अगर अन्य गानों की बात करें तो भारत में लाखों वीडियो करोड़ों व्यूज तक पहुंचते हैं, लेकिन ‘श्री हनुमान चालीसा’ का रिकॉर्ड अब तक किसी ने नहीं तोड़ा। इसके बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय वीडियो पंजाबी हिट ‘लहंगा’ है, जिसके 1.8 बिलियन व्यूज हैं, यानी हनुमान चालीसा से लगभग 3.2 बिलियन कम। ‘52 गज का दामन’, ‘वास्ते’, ‘लुट गए’, ‘लौंग लाची’ और साउथ का सुपरहिट ट्रैक ‘राउडी बेबी’ भी शीर्ष सूची में हैं, लेकिन इनमें से कोई भी वीडियो 2 बिलियन तक नहीं पहुंच पाया।



