रायपुर। भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हर्ष व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इसे देश के खेल इतिहास में जुड़ा एक और स्वर्णिम अध्याय बताते हुए कहा कि यह निर्णय भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव, खेल क्षेत्र में ऊर्जा और खिलाड़ियों की उत्कृष्टता का सम्मान है।
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेज़बानी मिलना करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों, जज़्बे और जुनून का सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह घोषणा देशभर के युवाओं और खिलाड़ियों में उत्साह की नई लहर लेकर आई है और यह अवसर हर खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने की प्रेरणा देगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत खेल महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी इस यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है।



